बैठे बाबा धाम पे रहते हो दरबार में लिरिक्स Baithe Baba Dham Pe Lyrics, Baithe Baba Dham Pe Rahate Ho Darbar Me
बैठे बाबा धाम पे,रहते हो दरबार में,
भक्तो के घर आना होगा,
होली के त्यौहार में,
बैठे बाबा धाम पे,
रहते हो दरबार में,
भक्तो के घर आना होगा,
होली के त्यौहार में।
प्यारी सी रुत आई बाबा,
आई फागुन मास में,
भक्तो के संग खेलो आके,
रंग की फुहार में,
भक्तो के घर आना होगा,
होली के त्यौहार में।
बने दीवाने फिरते है,
हम बाबा तेरे प्यार में,
लालो लाल कर देगे हम,
रंग ले के हाथ में,
भक्तो के घर आना होगा,
होली के त्यौहार में।
ठंडी ठंडी मस्तानी सी,
चली खूब पुरवाई है,
नील गगन में उड़ के आजा,
काहे देर लगाई है,
भक्तो के घर आना होगा,
होली के त्यौहार में।
भक्त तेरे है तू भक्तो का,
खास प्रेम का नाता है,
होली फाग खेलना बाबा,
तेरे संग में भाता है,
भक्तो के घर आना होगा,
होली के त्यौहार में।
जोर जोर से जय बोलेंगे,
बजरंगी महावीर की,
भर पिचकारी मारेंगे,
ओ बाबा रंग अबीर का,
भक्तो के घर आना होगा,
होली के त्यौहार में।
सारा दिन खेलेगे होली,
मंदिर वाले चौक में,
दर्शन भी हो जाएँगे,
भजन भाव के शौक में,
भक्तो के घर आना होगा,
होली के त्यौहार में।
भूल ना जाना जल्दी आना,
माँ अंजनी के लाला रे,
नाच नाच के होली खेले,
होगा बड़ा कमाल रे,
भक्तो के घर आना होगा,
होली के त्यौहार में।
बैठे बाबा धाम पे,
रहते हो दरबार में,
भक्तो के घर आना होगा,
होली के त्यौहार में,
बैठे बाबा धाम पे,
रहते हो दरबार में,
भक्तो के घर आना होगा,
होली के त्यौहार में।