सुन ले श्री राधे रानी, भरकर अंखियों में पानी, तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल, तेरी ये राधा प्यारी, कहती सुन ले बनवारी, साज गले में वनमाल, अधर मुरलिया सम्हाल, सुन ले श्रीराधे रानी, भरकर अंखियों में पानी, तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल।
छेड़ूँ मैं मुरली ताने, तेरा ही नाम लेके, छेड़ूँ मैं मुरली ताने, तेरा ही नाम लेके, घूमूँ मैं आगे पीछे,
मधुमासी प्यार लेके, जन्मों जन्मों का राधे, दिल में करार लेके, जन्मों जन्मों का राधे, दिल में करार लेके, बेला है मधुर सुहानी, आओ यमुना बृजवानी, तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल, तेरी ये राधा प्यारी, कहती सुन ले बनवारी, साज गले में वनमाल, अधर मुरलिया सम्हाल।
लेकर तू प्यारी गैयां आजा कदम की छैयां, लेकर तू प्यारी गैयां, आजा कदम की छैयां,
Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
मुरली सुनाने वाले, पड़ती हू तोरे पैयाँ, आके बेदर्दी कान्हा, डालो गले में बैयां, आके बेदर्दी कान्हा, डालो गले में बैयां, आजा ओ विपिन बिहारी, सुनले तू सदा हमारी, डाल गले में वनमाल, अधर मुरलिया सम्हाल, सुन ले श्री राधे रानी, भरकर अंखियों में पानी, तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल।
बैठा हूँ लेकर धेनु, आश तिहारी राधे, यमुना के तट पर मेनु, आके अपने कान्हा की, सुनले तू मधुरम बेनु, आके अपने कान्हा की, सुनले तू मधुरम बेनु, हम तुम बँधे इक डोरी, सुनले वृषभानु किशोरी, तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल, तेरी ये राधा प्यारी, कहती सुनले बनवारी, साज गले में वनमाल, अधर मुरलिया सम्हाल।
सुन ले श्री राधे रानी, भरकर अंखियों में पानी, तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल, तेरी ये राधा प्यारी, कहती सुन ले बनवारी, साज गले में वनमाल, अधर मुरलिया सम्हाल, सुन ले श्रीराधे रानी, भरकर अंखियों में पानी, तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल।