हे बजरंगी राम दुलारे विनय मेरी स्वीकार करो

हे बजरंगी राम दुलारे विनय मेरी स्वीकार करो

हे बजरंगी राम दुलारे,
विनय मेरी स्वीकार करो,
हरी चरणन की लगन ना छूटे,
मुझ पर ये उपकार करो,
हे बजरंगी राम दुलारे,
विनय मेरी स्वीकार करो।

मन मेरा मंदिर हो जाये,
सियाराम आके बस जाये,
नैनन नित तेरे दर्शन पाये,
वाणी मेरी हरि गुण गाये,
राही की है आस पुरानी,
हनुमान अब साकार करो,
हे बजरंगी राम दुलारे,
विनय मेरी स्वीकार करो।

साँसों की माला मैं बनाऊं,
सुमिरन से जीवन को सजाऊँ,
एक पल भी ना हरि बिसराऊँ,
चरण शरण रघुवर की पाऊं,
राम नाम की नैया देकर,
हनुमत भव से पार करो,
हे बजरंगी राम दुलारे,
विनय मेरी स्वीकार करो।

हे बजरंगी राम दुलारे,
विनय मेरी स्वीकार करो,
हरी चरणन की लगन ना छूटे,
मुझ पर ये उपकार करो,
हे बजरंगी राम दुलारे,
विनय मेरी स्वीकार करो।
 



Ram Dulare | Latest Hanuman Bhajan | Vinit Rajvanshi | हे बजरंगी राम दुलारे विनय मेरी स्वीकार करो
Next Post Previous Post