मंगलम भगवान शम्भू,
मंगलम वृषध्वज,
मंगलम पार्वतीनाथ,
मंगलाय तनोहरि।
कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,
दुख दर्द सब मिटा जा,
डमरू बजाने वाले,
भोलेनाथ शम्भू।
विष पीके तुमने बाबा,
संसार को बचाया,
भैरव के रूप में भी,
महाकाल बन के आया,
दानव को फिर मिटाजा,
तांडव रचाने वाले,
भोलेनाथ शम्भू।
दानव देव ऋषियों ने,
सबने है तुम्हे ध्याया,
संतो के लिए बाबा,
सातो धाम रचाया,
भक्तो को फिर जगाजा,
उज्जैन वाले बाबा,
भोलेनाथ शम्भू।
कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,
दुख दर्द सब मिटाजा,
डमरू बजाने वाले,
कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,
दुख दर्द सब मिटाजा,
डमरू बजाने वाले।
मंगलम वृषध्वज,
मंगलम पार्वतीनाथ,
मंगलाय तनोहरि।
कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,
दुख दर्द सब मिटा जा,
डमरू बजाने वाले,
भोलेनाथ शम्भू।
विष पीके तुमने बाबा,
संसार को बचाया,
भैरव के रूप में भी,
महाकाल बन के आया,
दानव को फिर मिटाजा,
तांडव रचाने वाले,
भोलेनाथ शम्भू।
दानव देव ऋषियों ने,
सबने है तुम्हे ध्याया,
संतो के लिए बाबा,
सातो धाम रचाया,
भक्तो को फिर जगाजा,
उज्जैन वाले बाबा,
भोलेनाथ शम्भू।
कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,
दुख दर्द सब मिटाजा,
डमरू बजाने वाले,
कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,
दुख दर्द सब मिटाजा,
डमरू बजाने वाले।
कलयुग में फिर से आजा डमरू बजाने वाले भोलेनाथ........भजन गायक,,,,,,,,RITURAJ MAHARAJ
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं