विष पीके तुमने बाबा, संसार को बचाया, भैरव के रूप में भी, महाकाल बन के आया,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
दानव को फिर मिटाजा, तांडव रचाने वाले, भोलेनाथ शम्भू।
दानव देव ऋषियों ने, सबने है तुम्हे ध्याया, संतो के लिए बाबा, सातो धाम रचाया, भक्तो को फिर जगाजा,
उज्जैन वाले बाबा, भोलेनाथ शम्भू।
कलयुग में फिर से आजा, डमरू बजाने वाले, दुख दर्द सब मिटाजा, डमरू बजाने वाले, कलयुग में फिर से आजा, डमरू बजाने वाले, दुख दर्द सब मिटाजा, डमरू बजाने वाले।
कलयुग में फिर से आजा डमरू बजाने वाले भोलेनाथ........भजन गायक,,,,,,,,RITURAJ MAHARAJ