करुणा करो हे अंबे भवानी, करुणा करो हे अंबे भवानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी, करुणा करो हे अंबे भवानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी।
तुमने ही मैया हमको, जग में बुलाया, जग में बुला के, माया जाल में फंसाया, किया था जो मैंने वादा,
भूला मैं भवानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी, करुणा करो हे अंबे भवानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी।
बचपन जो आया, तूने खेल में फसाया, काम क्रोध, मेरी जवानी पे छाया, बुढ़ापे में मैया, तेरी करूं अगवानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी, करुणा करो हे अंबे भवानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
हालत है ऐसी तुमको, कैसे मैं दिखाऊं, दुखों का ये भार मैया, कैसे मैं उठाऊं, तुम्हारे भरोसे छोड़ी, नाव ये पुरानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी, करुणा करो हे अंबे भवानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी।
भिलनी से भाव मैया, कहां से मैं लाऊं, मीरा सा प्यार मैया, कैसे मैं दिखाऊं, ध्यानू जैसी भक्ति,
मेरे दिल में समानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी, करुणा करो हे अंबे भवानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी।
चौखट के मैया तेरी, जब जब मैं आऊं, चरणों की धूल अपने, माथे पे लगाऊं, प्राण मेरे निकले, तेरे दर पर ही भवानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी, करुणा करो हे अंबे भवानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी।
करुणा करो हे अंबे भवानी, करुणा करो हे अंबे भवानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी, करुणा करो हे अंबे भवानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी।
जय माता की करुणा करो हे अंबे भवानी, तुमको पड़ेगी मेरी बिगड़ी बनानी
सभी भक्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद, जैसा अब तक आप हमारे साथ निभा रहे हो इसी तरह हमें सहयोग करें धन्यवाद जी धन्यवाद आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं