बाजी सांसों की शहनाई, मैया आज मेरे घर आई, मेरी अंखियां खुशी से, आज रो पड़ी, ओ कर दी मैया ने, पवित्र मेरी झोपड़ी, ओ कर दी मैया ने, पवित्र मेरी झोपड़ी।
वो तो आई देखो, मेवा मिश्री खाने, भोग हलवा और, छोले का लगाने, मेरे घर में आ के वीरजी,
भोग लगावे राजी राजी, वो तो रूखी सूखी खाये, बिन चौपड़ी ओ कर दी मैया ने, पवित्र मेरी झोपड़ी।
देखो सच हुआ, सपना गरीब का, पासा पलट गया, मेरी नसीब का, मेरी मैया शेरावाली, मेरी मैया मेहरावाली, वो तो शेर पे सवार, हो के आ खड़ी, ओ कर दी मैया ने, पवित्र मेरी झोपड़ी।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi,Tripti Shakya Bhajan Lyrics in Hindi
मैं तो जाने ना दूंगी, किसी ओर के, मैं तो बांध लूँगी, भावना की डोर से, मेरी मैया शेरावाली, मेरी मैया मेहरावाली, देखो खुशियां बनाने, आगे आ खड़ी, कर दी मैया ने, पवित्र मेरी झोपड़ी।
जैसे राम जी ने, शबरी को तारा था, जैसे श्याम ने, विदुर को उभारा था, वैसे तारने को आयी, सारे जग की महामायी,
वो तो खुशियां फैलाने, देखो आ गयी, ओ कर दी मैया ने, पवित्र मेरी झोपड़ी।
बाजी सांसों की शहनाई, मैया आज मेरे घर आई, मेरी अंखियां खुशी से, आज रो पड़ी, ओ कर दी मैया ने, पवित्र मेरी झोपड़ी, ओ कर दी मैया ने, पवित्र मेरी झोपड़ी।
| कर दी मैया ने पवित्र मेरी झोंपड़ी | MATARANI BHAJAN | NAVRATRI | SD |
हे देवी मैया स्वर : तृप्ति शाक्या रचना : कामेश्वर सिंह ठाकुर संगीत : सचिन उपाध्याय रिकॉर्डिंग : एस डी डिजिटल स्टूडियो जबलपुर वीडियो : आर के गिदवानी कलाकार : गुनगुन, बॉबी, मास्टर जीशान छायांकन : विकास सक्सेना सम्पादन : मोर मुकुट विज़न भोपाल ग्राफिक्स : आशुतोष शुक्ला (विवेक)