खाटू की गलियों में, जिनका आना जाना है, बाबा की कृपा है, समझ लो प्रेम पुराना है, खाटू की गलियों में, जिनका आना जाना है।
खाटू की गलियां है,
जिसको प्यारी, है श्याम से खास रिश्तेदारी, गम से सदा वो अनजाना है, गम से सदा वो अनजाना है, खाटू की गलियों में, जिनका आना जाना है।
आता है जो आँखो में आंसू लेके, बाबा के दर पे माथा जो टेके, बाबा ने फ़ौरन उसे थामा है, बाबा ने फ़ौरन उसे थामा है,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Mohit Sai Bhajan Lyrics
खाटू की गलियों में, जिनका आना जाना है।
जिस पर मेरा श्याम रहता है मोहित, जीवन में होता ना फिर वो पराजीत, खुशियों का मिल जाता नजराना है, खुशियों का मिल जाता नजराना है, खाटू की गलियों में, जिनका आना जाना है।
खाटू की गलियो में,
जिनका आना जाना है, बाबा की कृपा है, समझ लो प्रेम पुराना है, खाटू की गलियों में, जिनका आना जाना है।
खाटू की गलियों में, जिनका आना जाना है, बाबा की कृपा है, समझ लो प्रेम पुराना है, खाटू की गलियों में, जिनका आना जाना है।
लाखो श्याम प्रेमियों के दिल को छू गया ये भजन , Singer - Risabh Yagshaini By - JMP
Song :- खाटू की गलियों में जिनका आना जाना है Lyrics :- Mohit Sai Ayodhyadham Mob :- 9044466616 Music :-Mayur Multi Track (Sachin Verma) Singer :- Risabh Yagshaini Mob