मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी

मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी

Latest Bhajan Lyrics

भव सागर से पार है करता,
भक्तों पे उपकार है करता,
सबसे अलग,
अंदाज़ बड़ा निराला जी,
है सबसे अलग,
अंदाज़ बड़ा निराला जी,
खाटूवाला,
मेरा खाटूवाला,
मेरा खाटूवाला,
श्याम मेरा रखवाला जी,
हो मेरा खाटूवाला,
श्याम मेरा रखवाला जी।

अब गम का कोई जिक्र नहीं,
मुझको तो कोई फिक्र नहीं,
मेरा खाटूवाला श्याम,
है दीन दयाला जी,
खाटूवाला,
मेरा खाटूवाला,
मेरा खाटूवाला,
श्याम मेरा रखवाला जी,
हो मेरा खाटूवाला,
श्याम मेरा रखवाला जी।

नाम की मस्ती चढ़ी ही रहती,
जेब मेरी तो भरी ही रहती,
खोल दिया,
मेरी किस्मत का ताला जी,
खाटूवाला,
मेरा खाटूवाला,
मेरा खाटूवाला,
श्याम मेरा रखवाला जी,
हो मेरा खाटूवाला,
श्याम मेरा रखवाला जी।

कोमल मन का हाल सुनाये,
मस्त खुशी में नाचे गाये,
महर करे है मेरा खाटूवाला जी,
खाटूवाला,
मेरा खाटूवाला,
मेरा खाटूवाला,
श्याम मेरा रखवाला जी,
हो मेरा खाटूवाला,
श्याम मेरा रखवाला जी।


खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला | Khatuwala Shyam Mera Rakhwala | Latest Shyam Bhajan | Komal Gouri

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post