देख के जमाना मुझे जल रहा है, खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है, दिल के सभी को यही खल रहा है, खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है, जय जय श्री श्याम।
चलेगा भई चलेगा, ये साथ तेरे चलेगा।
मान मुझे छोटा, कभी पास ना बिठाया, अपनों ने कर दिया, मुझको पराया, मेरी तक़दीर को, बदल रहा है, खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है, देख के जमाना मुझे जल रहा है, खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है।
दांव कई खेले, पर दाल ना गली है, मुझपे किसी की, कोई चाल ना चली है, बैठा बैठा हाथ, वहीं मल रहा है, खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है, देख के जमाना मुझे जल रहा है, खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है।
चलेगा भई चलेगा, ये साथ तेरे चलेगा।
सांवरे से मांगू यही, मुझे ना भुलाना, तेरे ही भरोसे बाबा, तेरा ये दीवाना, लाड में सचिन, तेरे पल रहा है, खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है, देख के जमाना मुझे जल रहा है, खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है।
खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है | Khatuwala Saath Mere Chal Raha Hai | Shyam Bhajan | Amit Kalra Meetu
Song: Khatuwala Saath Mere Chal Raha Hai Singer: Amit Kalra Meetu Music: GRP Bros Lyricist: Sachin Tulsyan Video: Vaishnavi Creations Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur