मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले, मेरी स्वास स्वास में तेरा, है नाम मुरली वाले, मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले, मेरी स्वास स्वास में तेरा, है नाम मुरली वाले।
भक्तों की तुमने कान्हा, विपदा है टारी, मेरी भी बाह थामो, आ के बिहारी, बिगड़े बनाये तुमने, हर काम मुरली वाले, मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले।
पतझड़ है मेरा जीवन,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
बन के बहार आजा, सुन ले पुकार कान्हा, बस एक बार आजा, बैचैन मन के तुम्हीं, आराम मुरली वाले, मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले।
तुम हो दया के सागर, जनमों की मैं हूँ प्यासी, दे दो जगह मुझे भी,
चरणों में बस जरा सी, सुबह तुम्ही हो तुम्ही ही, मेरी शाम मुरली वाले, मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले।
मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले, मेरी स्वास स्वास में तेरा, है नाम मुरली वाले, मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले, मेरी स्वास स्वास में तेरा, है नाम मुरली वाले।
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.