मुझे मेरी मैया जी का प्यार चाहिये, आस लगी है माँ के दर्शन की, प्यासी प्यासी आँखों को, दीदार चाहिये, मुझे मेरी मैया जी का प्यार चाहिये।
तेरे दरबार बुला ले मैया, चरणो से अपने लगा ले मैया, दुनिया से मुझे कुछ लेना नहीं, बस मुझे अपना बना ले मैया, सोना नहीं चांदी नहीं हीरे मोती, मुझे बस माँ का दरबार चाहिये, मुझे मेरी मैयाजी का प्यार चाहिये।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
मुझे मेरी मैया जी का प्यार चाहिये, आस लगी है माँ के दर्शन की, प्यासी प्यासी आँखों को, दीदार चाहिये, मुझे मेरी मैया जी का प्यार चाहिये।
मुझे मेरी मैया जी का प्यार चाहिये,
आस लगी है माँ के दर्शन की, प्यासी प्यासी आँखों को, दीदार चाहिये, मुझे मेरी मैया जी का प्यार चाहिये।
JAI MATA KI | MUJHE MERI MAIYA KA PYAR- NAVRATRI BHAJAN BY SAURAV MADHUKAR
NEW BHAJAN OF MAA SHERAWALI...JAI MATA DI, SINGER-SAURAV MADHUKAR (KOLKATA)