नन्दलाला मोरी,
ना तोड़ो मटकी,
मैं दूँगी गारी,
जा कर,
नन्दबाबा से कहूंगी,
मटकी तोड़ी हमारी,
नन्दलाला मोरी,
ना तोड़ो मटकी,
मैं दूँगी गारी,
ना तोड़ो मटकी,
मैं दूँगी गारी।
नन्दबाबा की,
मैया यशोदा की,
रख की मैने लाज,
पर कान्हा,
तुम नहीं आओगे,
शरारतों से बाज,
थोड़ी लाज रखो,
मुरलीधर,
तो संग प्रीत हमारी,
मैं दूँगी गारी।
तुम संग प्रेम,
और तुम संग लड़ाई,
जा बृन्दावन की रीत,
मन मंदिर मे,
मुरलीधर बसे हैं,
उन संग लागी प्रीत,
जिस दिन तुम,
मटकी ना तोड़ो,
रुक जायें साँस हमारी,
ना दूँगी गारी,
नन्दलाला मोरी,
तोड़ो मेरी मटकी,
ना दूँगी गारी,
तोड़ो मेरी मटकी,
ना दूँगी गारी।
ना तोड़ो मटकी,
मैं दूँगी गारी,
जा कर,
नन्दबाबा से कहूंगी,
मटकी तोड़ी हमारी,
नन्दलाला मोरी,
ना तोड़ो मटकी,
मैं दूँगी गारी,
ना तोड़ो मटकी,
मैं दूँगी गारी।
नन्दबाबा की,
मैया यशोदा की,
रख की मैने लाज,
पर कान्हा,
तुम नहीं आओगे,
शरारतों से बाज,
थोड़ी लाज रखो,
मुरलीधर,
तो संग प्रीत हमारी,
मैं दूँगी गारी।
तुम संग प्रेम,
और तुम संग लड़ाई,
जा बृन्दावन की रीत,
मन मंदिर मे,
मुरलीधर बसे हैं,
उन संग लागी प्रीत,
जिस दिन तुम,
मटकी ना तोड़ो,
रुक जायें साँस हमारी,
ना दूँगी गारी,
नन्दलाला मोरी,
तोड़ो मेरी मटकी,
ना दूँगी गारी,
तोड़ो मेरी मटकी,
ना दूँगी गारी।
नन्दलाला मोरी न तोड़ो मटकी | Radha Krishna Songs | टॉप राधा कृष्ण भजन #krishnabhajan #radhakrishna
Lyric & Music – Ravindra khare
Singer - Abhijeeta Chauhan
Singer - Abhijeeta Chauhan