ओ शिव भोले मेरे, मेरा मन डोले, जागो समाधी गौरा बोले, ओ शिव भोले मेरे, मेरा मन डोले, जागो समाधी गौरा बोले। बैठे ओ बाबा मेरे, अंखियां मूंद के,
कह कह के हारी गौरा, बोले ना सुन के, सुनलो विनती मेरी, चरणों में बोल के, ओ शिव भोले मेरे, मेरा मन डोले, जागो समाधी गौरा बोले। शीश पे गंगे गले पे भुजंगे, डम डम डमरू बोले, भूत प्रेत संगे औघड़ दानी, मेरे लगे भस्म अंगे,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
ओ शिव भोले मेरे, मेरा मन डोले, जागो समाधी गौरा बोले। घोटी बाबा भांग तिहारे, पीवे नित भंगे, भूत नाचे प्रेत नाचे, गण नित संगे, ओ मेरे दयालु भोले, सुन मेरे शंकरे, ओ शिव भोले मेरे, मेरा मन डोले,
जागो समाधी गौरा बोले। जन्म जन्म तेरी, दासी बनूं मैं, हर पल तेरे चरण पड़ूं मैं, धर्म कहे समाधी, खोले शिव बोले, ओ शिव भोले मेरे, मेरा मन डोले, जागो समाधी गौरा बोले।
ओ शिव भोले मेरे, मेरा मन डोले, जागो समाधी गौरा बोले, ओ शिव भोले मेरे, मेरा मन डोले,
gauri shankar|शिव भोले |Dharmendra Tanwar shivaratri special songs
gauri shankar|शिव भोले |Dharmendra Tanwar shivaratri special songs 2023 song -gauri shankar|शिव भोले singer-dharmendra tanwar lyrics-dharmendra tanwar