राधे नजरे इनायत करो, तेरी रहमत का मोहताज हूँ, तेरी चौखट पे मैं आ गया, राधे तेरी शरण आज हूँ, राधे नजरे इनायत करो, तेरी रहमत का मोहताज हूँ।
मैं तो दुनिया में भटका बहुत,
हर दर से निराशा मिली, पूरी कर दे तू आशा मेरी, दर्द में देता आवाज हूं, राधे नजरे इनायत करो, तेरी रहमत का मोहताज हूं।
ब्रज रानी किशोरी सुनो, मैं सुनाता दिल की व्यथा, हीन बेबस हूँ लाचार मैं, बिन खुलासा कोई राज हूँ, राधे नजरे इनायत करो,
Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
तेरी रहमत का मोहताज हूँ।
तुम नजरे करम यू करो, मुझको मोहन के दीदार हो, टेर अरुण आवारा सुनो, बंदगी का खुला साज हूँ, राधे नजरे इनायत करो, तेरी रहमत का मोहताज हूं।
राधे नजरे इनायत करो, तेरी रहमत का मोहताज हूँ,
तेरी चौखट पे मैं आ गया, राधे तेरी शरण आज हूँ, राधे नजरे इनायत करो, तेरी रहमत का मोहताज हूँ।
राधे नजरे इनायत करो, तेरी रहमत का मोहताज हूँ, तेरी चौखट पे मैं आ गया, राधे तेरी शरण आज हूँ, राधे नजरे इनायत करो, तेरी रहमत का मोहताज हूँ।
Radha Rani Bhajan Radhey Najare Inayat Karo
Bhajan- Radhe Nazare Inayat Karo Singer- Baby Priya Music- Raj Mahajan Lyrics- Arun Awara Record Label - Moxx Music Digital Partner- BinacaTunes Media Pvt Ltd