रामराज फिर आयेगा केसरिया लहरायेगा लिरिक्स Ramraj Phir Aayega Lyrics

रामराज फिर आयेगा केसरिया लहरायेगा लिरिक्स Ramraj Phir Aayega Lyrics

राम नाम का बजेगा डंका,
जय श्री राम जय श्री राम,
राम नाम का बजेगा डंका,
इसमें नहीं है कोई शंका,
राम में जग रम जायेगा,
रामराज फिर आयेगा,
केसरिया लहरायेगा,
दुनिया का हर प्राणी एक दिन,
राम की महिमा गायेगा,
रामराज फिर आयेगा,
केसरिया लहरायेगा।

जाग उठा है हिन्दू सारा,
श्री राम के नारों से,
अब ना कोई डरा सकेगा,
तीरों से तलवारों से,
हमसे जो टकरायेगा,
वो चूर चूर हो जायेगा,
रामराज फिर आयेगा,
केसरिया लहरायेगा।

लहर नहीं ललकार होगी,
अब हिन्दुओं की सरकार होगी,
सुनो राम को चाहने वालों,
अब राम की ही जय जयकार होगी,
काशी नगरी शिव जी की है,
और अयोध्या राम की,
मथुरा वृन्दावन खाटू की,
धरती है श्री श्याम की,
देवों की इस भूमि में,
कोई असुर नहीं रह पायेगा,
रामराज फिर आयेगा,
केसरिया लहरायेगा।

ऋषि मुनि साधू संतो की,
मेहनत रंग लायेगी,
भारत की यश कीर्ति,
दिन पे दिन बढ़ती जायेगी,
आने वाले दिनों में,
भारत विश्व गुरु कहलायेगा,
रामराज फिर आयेगा,
केसरिया लहरायेगा।

सेवकों के बलिदानो को,
हम हिंदु ना भूलेंगे,
राम का मंदिर बनवाके हम,
अपना हक वसूलेंगे,
हमने जो देखा है सपना,
वो सच ही हो जायेगा,
रामराज फिर आयेगा,
केसरिया लहरायेगा।

काशी के सब घाट सजे,
सज गयी शिव नगरी प्यारी है,
बनने लगा श्री राम का मंदिर,
अब मथुरा की बारी है,
हिन्दू धर्म की व्यापकता को,
कोई नाप ना पायेगा,
रामराज फिर आयेगा,
केसरिया लहरायेगा।

सत्य सनातन धर्म का रुतबा,
सब धर्मो से ऊँचा है,
इसीलिए तो राजेश घर घर,
होती राम की पूजा है,
राम राज्य आते ही हर,
रावण का अंत हो जायेगा,
रामराज फिर आयेगा,
केसरिया लहरायेगा।

राम नाम का बजेगा डंका,
जय श्री राम जय श्री राम,
राम नाम का बजेगा डंका,
इसमें नहीं है कोई शंका,
राम में जग रम जायेगा,
रामराज फिर आयेगा,
केसरिया लहरायेगा,
दुनिया का हर प्राणी एक दिन,
राम की महिमा गायेगा,
रामराज फिर आयेगा,
केसरिया लहरायेगा।
 



रामराज फिर आएगा केसरिया लहराएगा | Phir Kesariya Lehrayega | Ramnavmi Special | Anjali Dwivedi

Latest Bhajan Lyrics
 
The lyrics of the song convey the message that the chanting of Lord Rama's name will bring about his reign and glory again. The song also asserts the unity and strength of Hindus, who will overcome any obstacle in their path.

The song highlights the importance of faith and devotion in Hinduism, and how they can help people overcome challenges and achieve their goals. It also emphasizes the idea of unity and brotherhood among Hindus, who are encouraged to work together for the greater good.

एक टिप्पणी भेजें