पावन दर है तेरा, मैं हाथ जोड़ खड़ा, मुझको मेरे गुनाह हैं कुबूल, मेरे श्याम, लेने आया हूँ चरणों की धूल, मेरे श्याम।।
मोरछड़ी है बाबा, सुना तेरे हाथ में,
शान निराली बाबा, तेरी हर बात में, मुझको दे दो पनाह, माफ कर दो गुनाह, मेरी विनती को कर लो कबूल, मेरे श्याम।। लेने आया हूँ चरणों की धूल, मेरे श्याम।।
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
जो भी सवाली बाबा, दर तेरे आया है, सीने से लगाया तूने, न कभी ठुकराया है, मेरा कर दो उधार, मिले चरणों का प्यार, राम तुम ही हो मेरे रसूल, मेरे श्याम।। लेने आया हूँ चरणों की धूल, मेरे श्याम।।
सच्ची सरकार, खाटू वाली सरकार है, भक्तों को देता बाबा, जीने का सार है, जीवन बदले मेरा, मैं आस लेके खड़ा, मेरी अर्जी को जाना, भूल मेरे श्याम।। लेने आया हूँ चरणों की धूल, मेरे श्याम।।
Charnon Ki Dhool I Krishna Bhajan I VINOD RATHOD I Full Audio Song