एक दिन भोले शंकर ने कही, गौरा से बात एक गहरी, हो एक दिन भोले शंकर ने कही, गौरा से बात एक गहरी, तुम ध्यान हमारा रखती हो, हम तीनों लोकों के प्रहरी, तुमने इस फक्कड़ जोगी का, युगों युगों के योगी का, संसार संवार दिया है,
सुनो जी सुनो जी, सुनो ये बात जी, अमर ये साथ जी, तुम्हारे संग सदा, हैं भोलेनाथ जी, सुनो ये बात जी, अमर ये साथ जी, तुम्हारे संग सदा, हैं भोलेनाथ जी।
सुनी थी कुटिया मेरी,
सुना कैलाश था, जब ना तुम्हारा यहा वास था, सुनी थी कुटिया मेरी, सुना कैलाश था, जब ना तुम्हारा यहा वास था।
गंगा जटाओं से ना ऐसे बही कभी, चंदा में इतना ना प्रकाश था, महलों के सुखों को ठुकरा के, ओघड़ का आँगन अपना के, तुमने उपकार किया है, सुनो ये बात जी, अमर ये साथ जी, तुम्हारे संग सदा, हे भोलेनाथ जी सुनो ये बात जी, अमर ये साथ जी, तुम्हारे संग सदा, हे भोलेनाथ जी।
तुम शिव की शक्ति प्रिय, तुम स्वाभिमान हो, शिवानी शिवा की शान हो, तुम शिव की शक्ति प्रिय,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
तुम स्वाभिमान हो, शिवानी शिवा की शान हो।
तुम बिन गुजारा नही, गौरी मीरा की ही, तुम आत्मा हो प्राण हो, संभव ना था तुम बिन ऐसा, गणपति कार्तिक के जैसा, तुमने उपहार दिया है, सुनो ये बात जी, अमर ये साथ जी, तुम्हारे संग सदा, हे भोलेनाथ जी।
सुनो ये बात जी, अमर ये साथ जी, तुम्हारे संग सदा, हे भोलेनाथ जी, एक दूसरे मैं गौरी, शंकर समा गये, कहे अधनारेश्वर सभी, एक दूसरे मैं गौरी, शंकर समा गये, कहे अधनारेश्वर सभी।
बाँधा है तुमने हमे, भावना की डोर से, ठेहरे कहा थे हम कभी, हम तो थे मस्त मलंग गौरी, नंदी ही था संग गौरी, तुमने परिवार दिया है, सुनो ये बात जी, अमर ये साथ जी, तुम्हारे संग सदा, हे भोलेनाथ जी, सुनो ये बात जी, अमर ये साथ जी, तुम्हारे संग सदा, हे भोलेनाथ जी।
शिव शक्ति साथ हाथों में हाथ, गौरी भोली भोले है नाथ, दोनो का प्रेम है अजर अमर, माने सारा संसार आज।
शिव शक्ति साथ हाथों में हाथ, गौरी भोली भोले है नाथ, दोनो का प्रेम है अजर अमर, माने सारा संसार आज, माने सारा संसार आज, माने सारा संसार आज।
Shankar Bole Parvati Se (Full Song) | Abhilipsa Panda | New Bhole Baba Song 2022 | New Shiv Song
Song - Shankar Bole Parvati Se Singer - Abhilipsa Panda Lyrics - Ravi Chopra Music - Bharat Kamal Mandolin and Bouzouki - Tapas Roy Additional Percussions - Ganesh Thorat Flute - Sachin Tayade