माता रानी की शरण लेने का अर्थ है कि हम माता रानी के चरणों में समर्पित होकर उनसे संबंधित सभी समस्याओं, दुःखों, व्याकुलताओं व भयों से मुक्त हो जाते हैं। इसके अलावा, हम उनसे भक्ति और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं जो हमारे जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का स्रोत बनते हैं। माता रानी की शरण लेना हमें आत्मिक शुद्धि और पूर्णता की ओर ले जाता है।
आये तेरी शरण में मैया
तेरी शरण में जो भी आये, उनके संकट तू ही मिटाये, तेरी शरण में जो भी आये, उनके संकट तू ही मिटाये, चारों ओर में डंका बाजे, मेरी वैष्णों माँ, आये तेरी शरण में मैया, कर दो बेड़ा पार, जय माता दी बोलो भक्तों,
जय माता दी बोलो।
जम्मू में मैया तेरा द्वारा, हो भक्तो का तुम बानी सहारा, खली झोली जो भी लाये, भारती तू हर बार, आये तेरी शरण में मैया, कर दो बेड़ा पार, जय माता दी बोलो भक्तों, जय माता दी बोलो।
तू ही तू माँ दिल में समायी, कृपा कर दो ए महामाई,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
जो भी तेरे दर आये, भव से वो हो पार, आये तेरी शरण में मैया, कर दो बेड़ा पार, जय माता दी बोलो भक्तों, जय माता दी बोलो।
अमित इंदोरा तेरे भजन माँ गाये, अपने भजनो से तुमको रिझाये, आया माँ मैं शरण तिहारी, कर दो बेड़ा पार, आये तेरी शरण में मैया, कर दो बेड़ा पार,
जय माता दी बोलो भक्तों, जय माता दी बोलो।
तेरी शरण में जो भी आये, उनके संकट तू ही मिटाये, तेरी शरण में जो भी आये, उनके संकट तू ही मिटाये, चारों ओर में डंका बाजे, मेरी वैष्णों माँ, आये तेरी शरण में मैया, कर दो बेड़ा पार, जय माता दी बोलो भक्तों, जय माता दी बोलो।
नवरात्रि 2023 Special : Aaye Teri Sharan Mein Maiya | आये तेरी शरण में मईया | Latest Mata Bhajan
इस नवरात्री के महा पर्व पर आज हम आप सभी माता भक्तो के लिए प्रस्तुत कर रहे है माता रानी का भजन ''आये तेरी शरण में मईया '' | माता रानी की भक्ति से लोत-प्रोत यह भजन आपके सारे दुःखो को हर लेगा ,मन में भक्ति की एक दिव्य ज्योत प्रज्वलित हो उठेगी। इस नवरात्री आप भी माता रानी को अपनी भक्ति से प्रसन्न कीजिये | माता रानी आप पर अपनी कृपा आवश्य करेंगी।
Bhajan Name - Aaye Teri Sharan Mein Maiya Singer, Actor and Lyrics - Amit Indora Music- Raj Mahajan Record Label - Moxx Music
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।