शिव शम्भू के दर पर लिरिक्स Shiv Shambhu Ke Dar Par Lyrics
शिव शंभू के, दर पर अगर जायेंगे, शिव शंभू के, दर पर अगर जायेंगे, बात सच्ची है, पल भर में तर जायेंगे, सारी विपदा से, हम सब उबर जायेंगे, बात सच्ची है, पल भर में तर जायेंगे।
शिव के जैसा, कोई दूजा दानी नहीं, इनके उपकार का, कोई सानी नहीं, शिव की कृपा से, भंडार भर जायेंगे, बात सच्ची है, पल भर में तर जायेंगे।
साथ शिव का मिले, सारी दुनिया मिले, कर के उपकार,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
सबको लगाते गले, भाग्य बिगड़े हैं, पल मे संवर जायेंगे, बात सच्ची है, पल भर में तर जायेंगे।
भोले शंकर का, सुमिरन है जिसने किया, उसने खुशियों का, अमृत जी भर के पिया, शिव शंभू हैं, जिधर हम उधर जायेंगे, बात सच्ची है,
पल भर में तर जायेंगे।
शिव शंभू के, दर पर अगर जायेंगे, शिव शंभू के, दर पर अगर जायेंगे, बात सच्ची है, पल भर में तर जायेंगे, सारी विपदा से, हम सब उबर जायेंगे, बात सच्ची है, पल भर में तर जायेंगे।
शिव शम्भू के दर पे Shiv Shambhu Ke Darr Par | Shiv Bhajan | Bholenath Song | Shiv Song | Shiv Bhajan
Singer: Saurabh Mehta Lyrics: Devendra Rana Music: Samuel Paul Music Label: Wings Music