फूलनहार बसंती है, श्यामा श्याम सलोनी सूरत को, श्रृंगार बसंती है।
कनक कडूला हस्त बसंती, चले चाल अलमस्त बसंती, रुनक झुनक पग नूपुर की, झनकार बसंती है, श्यामा श्याम सलोनी सूरत को, श्रृंगार बसंती है।
संग ग्वाल को ग्वाल बसंती, बोल रहे हैं बोल बसंती, सब सखियन में राधे जी, सरदार बसंती हैं, श्यामा श्याम सलोनी सूरत को, श्रृंगार बसंती है।
श्यामा श्याम सलोनी सूरत को, श्रृंगार बसंती है, किशोरी श्याम सलोनी सूरत को, श्रृंगार बसंती है।
श्यामा श्याम सलोनी सूरत को, श्रृंगार बसंती है, किशोरी श्याम सलोनी सूरत को, श्रृंगार बसंती है।
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.