तेरे दर पे आ गये हैं, अब दूर नहीं जाना, दामन पकड़ा तेरा, कहीं और नहीं जाना।
बिगड़ी तकदीरों को, मैया आप बनाते हो, डूबी हुई नैया को, मैया आप उठाते हो,
मेरा ये जीवन दाती, चरणो में लग जाऊँ, तेरे दर पे आ गये हैं, अब दूर नहीं जाना।
ये जाम मोहब्बत का, जो कोई पी लेता है, भूल जाता है गम सारे, मस्ती में जी लेता, मस्ती उतरती ही नहीं, नशा चढ़ के उतर जाता, तेरे दर पे आ गये हैं,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
अब दूर नहीं जाना।
तस्वीर तेरी दाती, मेरे मन में बस गयी है, तेरी राह मेरी दाती, रोम रोम में बस गयी है, जब ताल से ताल बजे, तब रुका नहीं जाता, तेरे दर पे आ गये हैं, अब दूर नहीं जाना।
ये प्यार का सौदा है,
निर्धन की बाजी है, कोई माने या ना माने, मेरी मैया राजी है, जब उठे हिलोरे माँ, तब रुका नहीं जाता, तेरे दर पे आ गये हैं, अब दूर नहीं जाना।
तेरे दर पे आ गये हैं, अब दूर नहीं जाना, दामन पकड़ा तेरा, कहीं और नहीं जाना।
| तेरे दर पे आ गए हैं | अब दूर नहीं जाना | मातारानी का सुंदर भजन | MATA BHAJAN | BY SD |
SINGERS : SARLA DAHIYA, MAMTA GUPTA, PINKY SHARMA, SAHIL NEERJA DAHIYA GOSWAMI आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं