किसी के हाथ में ढोलक छेना, और किसी के हाथ में चंग, बाहर निकल कर आजा सांवल, होली खेलेंगे तोरे संग।
फागुण आया, सारे लाये है गुलाल सांवरे, आजा आजा होली खेल, साडे नाल सांवरे, हाथो में लेकर आये है, निशान सांवरे, आजा आजा होली खेल,
साडे नाल सांवरे।
लाए भर भर के पिचकारी, ये पक्के रंग की सारी, मंदिर से बाहर आजा, क्यो करता है होशियारी, आज चलेगी ना कोई, तेरी चाल सांवरे, आजा आजा होली खेल, साडे नाल सांवरे।
तू मुरली मधुर बजाये,
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
हम चंग मंजीरा लाये, लेने फागुण की मस्ती, सब तेरे द्वार पे आये, होगी तेरे संग खाटू में, धमाल सांवरे, आजा आजा होली खेल, साडे नाल सांवरे।
हाथो में निशान उठाके, अबीर गुलाल उड़ाके, घेरा भक्तो ने तुझको, अब कहा छुपेगा जाके,
सतविंदर बिछाए ऐसा, जाल सांवरे, अब मीठी मीठी बातो से, ना टाल सांवरे, आजा आजा होली खेल, साडे नाल सांवरे।
फागुण आया, सारे लाये है गुलाल सांवरे, आजा आजा होली खेल, साडे नाल सांवरे, हाथो में लेकर आये है, निशान सांवरे, आजा आजा होली खेल, साडे नाल सांवरे।
होली स्पेशल - आजा आजा होली खेल साडे नाल सावरे | Dr Lata Pardesi | Holi Khel Sade Naal Saware