आँसू कब मिटेंगे दर्द मेरे कब होंगे दूर

आँसू कब मिटेंगे दर्द मेरे कब होंगे दूर

आँसू कब मिटेंगे,
दर्द मेरे कब होंगे दूर,
मुश्किलों के समय में,
मुझको छुड़ाना प्रभु।

इस धरा में है कुछ नहीं,
जो कमाया सब है बेकार,
परदेसी है हम यहाँ,
यह जग हमारा नहीं।

हे प्रभु तेरे संग रहने को,
मन मेरा बहुत है व्याकुल,
अब देर न कर प्रभु,
रुकने की शक्ति नहीं।

आँसू कब मिटेंगे,
दर्द मेरे कब होंगे दूर,
मुश्किलों के समय में,
मुझको छुड़ाना प्रभु।
 


Masih Geet | आंसू कब मिटेंगे | Christy John

Next Post Previous Post