आओ करे आराधना येशु मसिह की
आओ करे आराधना,
येशु मसिह की आराधना,
जो है मेरा खुदा,
वो है सबका खुदा,
हालेलुया हालेलुया,
हालेलुया हालेलुया।
सृष्टि को रचने वाला वोही,
हम सबका रखवाला वोही,
उसकी महिमा करे,
उसकी महिमा करे,
हालेलुया हालेलुया,
हालेलुया हालेलुया।
उसके लहू से मिलती शिफा,
पापों से सबको मिलती शमा,
मिलता है जीवन नया,
मिलता है जीवन नया,
हालेलुया हालेलुया,
हालेलुया हालेलुया।
चाहे जमीन हो या असमान,
कोइ नहीं उसके समान,
वो है ज़िंदा ख़ुदा,
वो है ज़िंदा ख़ुदा,
हालेलुया हालेलुया,
हालेलुया हालेलुया।
आओ करे आराधना,
येशु मसिह की आराधना,
जो है मेरा खुदा,
वो है सबका खुदा,
हालेलुया हालेलुया,
हालेलुया हालेलुया।
आओ करे आराधना,
येशु मसिह की आराधना,
जो है मेरा खुदा,
वो है सबका खुदा,
हालेलुया हालेलुया,
हालेलुया हालेलुया।
Aao kare aradhna Lyrics(Ankur masih)Christian song
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics