राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे भजन

राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे भजन

राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे भजन
 
महल चौबारे तेरे साथ नहीं जायेंगे,
अपने पराये तेरे साथ नहीं जायेंगे,
जाये नेक कमाई तेरे साथ बन्दया,
राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे,
वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे।

ये न पूछो की मर कर किधर जायेंगे,
वो जिधर भेज देंगे उधर जायेंगे,
राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे,
वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे।

राजा राम राम राम,
सीता राम राम राम।

टूट जाए ना माला हरी नाम की,
वरना अनमोल मोती बिखर जायेंगे,
राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे,
वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे।

राम नाम की बेड़ी पे होकर सवार,
भव सागर से प्यारे हम तर जायेंगे,
राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे,
वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे।

आप मानो ना मानो ख़ुशी आपकी,
हम मुसाफिर है कल अपने घर जायेंगे,
राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे,
वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे।

महल चौबारे तेरे साथ नहीं जायेंगे,
अपने पराये तेरे साथ नहीं जायेंगे,
जाये नेक कमाई तेरे साथ बन्दया,
राम का नाम लेकर जो मर जायेंगे,
वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे।

Ram Ka Naam Lekar

Provided to YouTube by Super Cassettes Industries Limited
Ram Ka Naam Lekar · Sher Singh
Heera Janam Tera Anmol
℗ Super Cassettes Industries Limited
Released on: 2004-06-21 

इस संसार की सारी सुख-सुविधाएँ, चाहे वह भव्य महल हों, चौबारे हों, या अपने-पराए के रिश्ते, सभी क्षणभंगुर हैं और मृत्यु के समय साथ नहीं जाते। सच्चाई यही है कि केवल नेक कर्म और प्रभु श्री राम का नाम ही वह अमर धरोहर है, जो न केवल इस जीवन को अर्थपूर्ण बनाती है, बल्कि परलोक में भी भक्त को मुक्ति और सम्मान दिलाती है। श्री राम का नाम एक ऐसी शक्ति है, जो भवसागर के पार ले जाती है और भक्त के जीवन को सदा के लिए अमर बना देती है। जो व्यक्ति इस नाम को हृदय में धारण कर जीवन जीता है, वह न केवल अपने पापों से मुक्त होता है, बल्कि संसार में एक ऐसी कीर्ति छोड़ जाता है, जो युगों-युगों तक गूँजती रहती है।


जीवन एक यात्रा है, और हम सभी इस संसार में मुसाफिर हैं, जिनका अंतिम गंतव्य प्रभु का धाम है। श्री राम का नाम वह माला है, जिसके अनमोल मोती यदि बिखर जाएँ, तो जीवन का सारा सार नष्ट हो जाता है। इस नाम की बेड़ी पर सवार होकर भक्त भवसागर को पार कर लेता है, क्योंकि यह नाम ही वह दीपक है, जो अंधेरे को दूर कर प्रकाश का मार्ग दिखाता है। यह विश्वास और श्रद्धा ही भक्त को इस सत्य से जोड़ती है कि प्रभु जहाँ भेजेंगे, वही उसका ठिकाना होगा। जो इस नाम के सहारे जीवन और मृत्यु को गले लगाता है, वह न केवल अपने लिए मुक्ति का द्वार खोलता है, बल्कि संसार में एक ऐसी मिसाल कायम करता है, जो दूसरों को भी प्रभु भक्ति के पथ पर चलने की प्रेरणा देती है।
यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post