आया है होली पे राधेश्याम भजन

आया है होली पे राधेश्याम भजन

आया है होली पे राधेश्याम,
तुम्हारा आया रे आया रे,
तुझको रंग लगाने,
कहाँ छुपी है तू राधे,
आया है होली पे राधेश्याम,
तुम्हारा आया रे आया रे।

सबने एक दूजे को रंग है लगाया,
तुझको रंगने मैं तेरे बरसाने आया,
आकर अपने कान्हा को,
तू तो रंग लगा दे,
आया है होली पे राधेश्याम,
तुम्हारा आया रे आया रे।

चारों तरफ रंगों की,
बरखा है आई,
ऐसे में मेरी आँखें भर आई,
अपने कान्हा पर तू,
प्रेम का रंग बरसा दे,
आया है होली पे राधेश्याम,
तुम्हारा आया रे आया रे।

तेरे बिना होली,
फ़ीकी लगती है,
ढूँढा बहुत तुझको,
पर तू नहीं दिखती है,
तुझ बिन रंग लगाउ,
किसको बता दे राधे,
आया है होली पे राधेश्याम,
तुम्हारा आया रे आया रे।

आया है होली पे राधेश्याम,
तुम्हारा आया रे आया रे,
तुझको रंग लगाने,
कहाँ छुपी है तू राधे,
आया है होली पे राधेश्याम,
तुम्हारा आया रे आया रे।
 


सुपरहिट होली भजन ,Aaya Hai Holi Pe Radhe Shyam Tumhara, होली भजन 2021,Radha Krishna Holi Song

Next Post Previous Post