सुन मेरी मां सुन दादी मां नीमच धाम आई हूं
सुन मेरी मां सुन दादी मां नीमच धाम आई हूं
जय दादी जी की
सुन मेरी मां, सुन दादी मां,
नीमच धाम आई हूं,
झोली में थारो श्रृंगार लाई हूं।
सुन मेरी मां, सुन दादी मां,
नीमच धाम आई हूं,
झोली में थारो श्रृंगार लाई हूं।
अमर सुहागन दादी थारी,
आज सोलह श्रृंगार सजाऊं।
माथे ऊपर लाल बिंदिया,
कुमकुम भरकर मांग सजाऊं।
काजल मेरी मां, नजर उतारन लाई हूं,
झोली में थारो श्रृंगार लाई हूं।
मोती जड़ का जुड़ो बनाऊं,
और बोरलो तने पहनाऊं।
लाल गुलाब की कली से दादी,
जूड़ा मैं और सजाऊं।
नथ मेरी मां, हीरा जड़ी गढ़ाई हूं,
झोली में थारो श्रृंगार लाई हूं।
कानां में माणिक के कुंडल,
रतन जड़ित माचीक पहनाऊं।
चूड़ला हाथ में रंग-बिरंगो,
सतरंगा घाघरो पहनाऊं।
चुनर मेरी मां, हाथां से सजाई हूं,
झोली में थारो श्रृंगार लाई हूं।
कमर तागड़ी जे तू पहरे,
सोना देख तुझे हर्षाए।
पायल तेरी रुनझुन बाजे,
कोमल तुझपे वारी जाए।
पोली मेरी मां, घुंघरू वाली लाई हूं,
झोली में थारो श्रृंगार लाई हूं।
सुन मेरी मां, सुन दादी मां, नीमच धाम आई हूं,
झोली में थारो श्रृंगार लाई हूं।
सुन मेरी मां, सुन दादी मां,
नीमच धाम आई हूं,
झोली में थारो श्रृंगार लाई हूं।
सुन मेरी मां, सुन दादी मां,
नीमच धाम आई हूं,
झोली में थारो श्रृंगार लाई हूं।
अमर सुहागन दादी थारी,
आज सोलह श्रृंगार सजाऊं।
माथे ऊपर लाल बिंदिया,
कुमकुम भरकर मांग सजाऊं।
काजल मेरी मां, नजर उतारन लाई हूं,
झोली में थारो श्रृंगार लाई हूं।
मोती जड़ का जुड़ो बनाऊं,
और बोरलो तने पहनाऊं।
लाल गुलाब की कली से दादी,
जूड़ा मैं और सजाऊं।
नथ मेरी मां, हीरा जड़ी गढ़ाई हूं,
झोली में थारो श्रृंगार लाई हूं।
कानां में माणिक के कुंडल,
रतन जड़ित माचीक पहनाऊं।
चूड़ला हाथ में रंग-बिरंगो,
सतरंगा घाघरो पहनाऊं।
चुनर मेरी मां, हाथां से सजाई हूं,
झोली में थारो श्रृंगार लाई हूं।
कमर तागड़ी जे तू पहरे,
सोना देख तुझे हर्षाए।
पायल तेरी रुनझुन बाजे,
कोमल तुझपे वारी जाए।
पोली मेरी मां, घुंघरू वाली लाई हूं,
झोली में थारो श्रृंगार लाई हूं।
सुन मेरी मां, सुन दादी मां, नीमच धाम आई हूं,
झोली में थारो श्रृंगार लाई हूं।
सुन मेरी माँ | Sun Meri Maa || Singer KOMAL DEORA || Neemuch Dadi dham New bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
