अनमोल वचन तेरा प्रभु

अनमोल वचन तेरा प्रभु

अनमोल वचन तेरा प्रभु,
पथ के लिए मेरा दिपक बना,
रोशनी तू है खुदा येशु,
मेरे लिए तू ज्योति बना
अनमोल वचन तेरा प्रभु,
पथ के लिए मेरा दिपक बना।

आदि में वचन था,
वचन परमेश्वर था,
सामर्थी वचन से,
तू दुनिया को रचा,
महोब्बत हुई तेरे नाम से,
लगन हुई कलाम से,
अनमोल वचन तेरा प्रभु,
अनमोल वचन तेरा।

मधुर तेरा वचन,
सोने चांदी से भी उत्तम,
तेरी व्यवस्था मुझको,
सच्चाई सिखाता,
ध्यान मेरी तेरे कलाम में,
आराधना तेरी चरण में,
अनमोल वचन तेरा प्रभु
अनमोल वचन तेरा।

अनमोल वचन तेरा प्रभु,
पथ के लिए मेरा दिपक बना,
रोशनी तू है खुदा येशु,
मेरे लिए तू ज्योति बना,
अनमोल वचन तेरा प्रभु,
अनमोल वचन तेरा।
 


#Prabisipkaofficial #Anmol Bachan (Super Hit Hindi Christian Video Song) Lyrics.Prabin&singer Human

Next Post Previous Post