दिल ये मायुस मेरा लिरिक्स Dil Ye Mayus Mera Lyrics

दिल ये मायुस मेरा लिरिक्स Dil Ye Mayus Mera Lyrics

दिल ये मायुस मेरा,
हर वक्त मैं सोचता हूं,
मुझसे मैं दूर होता हूं,
मैंने ये जान लिया,
मैंने ये मान लिया,
तू ही है जिंदगी मेरा।

कहते है सभी देता तू खुशी,
जीने की एक राह,
तू ही है मसीह,
रातें हो या हो दिन,
खुशी हो या हो गम,
हर वक्त तू साथ होता है,
मैंने ये जान लिया,
मैंने ये मान लिया,
तू ही है जिंदगी मेरा।

रोते है वो जो तूझसे दूर है,
मिलती है खुशी,
जो तेरे साथ है,
तेरी नज़र में,
जो आता है उसको,
जीने की राह मिलता है।
मैंने ये जान लिया,
मैंने ये मान लिया,
तू ही है जिंदगी मेरा।
 
दिल ये मायुस मेरा,
हर वक्त मैं सोचता हूं,
मुझसे मैं दूर होता हूं,
मैंने ये जान लिया,
मैंने ये मान लिया,
तू ही है जिंदगी मेरा।



Dil ye mayush mera Christian lyrics song ll Hindi Christian song ll Balram kashyap music collection

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post