बड़े मौज से बाबा मेरी गाडी चाले से

बड़े मौज से बाबा मेरी गाडी चाले से

 
बड़े मौज से बाबा मेरी गाडी चाले से Bade Mouj SE Baba Lyrics

देख के तेरी दिलदारी,
दिल ये हाले से,
बड़े मौज से बाबा,
मेरी गाडी चाले से,
देख के तेरी दिलदारी,
दिल ये हाले से,
बड़े मौज से बाबा,
मेरी गाडी चाले से।

कृपा से तेरी बाबा,
हर काम मेरा बनता,
तेरी ही कृपा से,
कारोबार मेरा चलता,
हर मुश्किल का तोड़,
ओ बाबा तू ही निकाले से,
बड़े मौज से बाबा,
मेरी गाडी चाले से।

तेरी दया से बाबा,
ये परिवार मेरा पलता,
तेरे भरोसे ही बाबा,
घर बार मेरा चलता,
ठाठ बाट और,
घनी शान से,
ख़ुशी मनावे से,
बड़े मौज से बाबा,
मेरी गाडी चाले से।

जीवन का हर रस्ता,
मेरा श्याम ही चुनता,
ऊँगली पकड़ के श्याम,
मेरे साथ है चलता,
प्रेम भाव से महिमा,
दीपक जग को सुनावे से,
बड़े मौज से बाबा,
मेरी गाडी चाले से।

देख के तेरी दिलदारी,
दिल ये हाले से,
बड़े मौज से बाबा,
मेरी गाडी चाले से,
देख के तेरी दिलदारी,
दिल ये हाले से,
बड़े मौज से बाबा,
मेरी गाडी चाले से।
 

दिलदारी | Dildaari | Khatu Shyam Bhajan | Kunwar Deepak | बड़े मौज से बाबा मेरी गाडी चाले से | HD

Song: Dildaari
Singer & Lyrics: Kunwar Deepak
Music: Ashish B.
Video: KD Kashyap (Soch Production
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur

Next Post Previous Post