सब कुछ मिला रे भोले, रहमत से तेरी, तूने ही है सुनी, इल्तिज़ा मेरी।
बन के फ़कीर मैं चला, राह में तेरी, तू न मिलया मुझको, आस है तेरी, ओ सब कुछ मिला रे भोले, रहमत से तेरी, तूने ही है सुनी, इल्तिजा मेरी।
तन एक मंदिर है, रूह एक जरिया, तू ना मिलेगा चाहे, खोज लो दरिया, रहता है कहाँ पे तू, किस देश भेष में, मिल जा मुझे, बस सुन ले, इतनी सी फरियाद, ना कोई अपना है, सब है पराया, तुझ से ही है मोहब्बत, बेइंतिहा मेरी, सब कुछ मिला रे भोले, रहमत से तेरी
Hansraj Raghuvanshi Bhajan Lyrics in Hindi,Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
तूने ही है सुनी, इल्तिज़ा मेरी।
बन के फ़कीर मैं चला, राह में तेरी, तू न मिलया मुझको, आस है तेरी।
कठिन सफर में, बन के, फिरा बंजारा, राह में काँटे हैं, फिर भी क्या, खूब है नज़ारा, जानता है तू भोले, हर चित्त की चोरी,
तूने है थामी मेरे, जीवन की ये डोरी, मेरी ये सांस तू है, मेरा विश्वाश तू है, किस्मत की है ना जरूरत, लक़ीरों को मेरी, सब कुछ मिला रे भोले, रहमत से तेरी, तूने ही है सुनी, इल्तिज़ा मेरी।
बन के फ़कीर मैं चला, राह में तेरी, तू न मिलया मुझको, आस है तेरी। सब कुछ मिला रे भोले, रहमत से तेरी, तूने ही है सुनी, इल्तिज़ा मेरी, बन के फ़कीर मैं चला, राह में तेरी, तू न मिलया मुझको, आस है तेरी।
Bhole | Hansraj Raghuwanshi | Official Music Video | Ricky Giftrulers
Bhole | Hansraj Raghuwanshi | Official Music Video | Ricky Giftrulers Song : Bhole Singer : Hansraj Raghuwanshi आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं