बाबा मेरा आंदा होवेगा

बाबा मेरा आंदा होवेगा

 
बाबा मेरा आंदा होवेगा Baba Mera Aanda Hovega Lyrics

ए बिपदा तू आंख ना दिखा,
बाबा मेरा आंदा होवेगा,
मुझे देख के तू ऐसे ना डरा,
बाबा मेरा आंदा होवेगा।

माना तू है बड़ी,
तुझसे दुनिया डरी है,
पर देख मेरे,
बाबा हाथ मोर छड़ी है,
थोड़ा सब्र तू करले जरा,
बाबा मेरा आंदा होवेगा।

जब दिल करे,
आजा फिक्र नही है,
मैं श्याम का हूँ प्रेमी,
तुझे खबर नही है,
मुझे देख के अकेला ना सता,
बाबा मेरा आंदा होवेगा।

ऐसी जगह ढूंढ जो,
ना श्याम की नज़र में,
सालासर वाला बैठा,
इसकी बगल में,
तुझे ढूँढलेगा होगी तू जहां,
बाबा मेरा आंदा होवेगा।

ए बिपदा तू आंख ना दिखा,
बाबा मेरा आंदा होवेगा,
मुझे देख के तू ऐसे ना डरा,
बाबा मेरा आंदा होवेगा।
 
बाबा मेरा आंदा होवेगा baba anda hovega vishal shally latest 2021 khatushyam bhajan
shyam bhajan : khatu ki jail
singer nd writer : vishal shally [ patiala punjab ]

Next Post Previous Post