चलो हारावाले के द्वार भक्तों

चलो हारावाले के द्वार भक्तों

चलो हारावाले के द्वार भक्तों,
हारावाले ने है बुलाया,
बिगड़ी बनेगी सबकी,
संदेशा आज आया,
चलो हारावाले के द्वार भक्तों,
हारावाले ने है बुलाया।

हुए दूर कष्ट सारे,
श्याम जी के द्वारे,
सच खवाब हुए सबके,
श्याम ने दिए सहारे,
दुख दूर हुआ सब का,
जयकारा जो लगायें,
चलो हारावाले के द्वार भक्तों,
हारावाले ने है बुलाया।

श्याम जी अब तो,
हमको तेरा ही आसरा है,
भक्तों के साथ,
श्याम रहते यहां सदा है,
अपनी दया से श्याम ने,
बिगड़ी को है बनाया,
चलो हारावाले के द्वार भक्तों,
हारावाले ने है बुलाया।

चलो हारावाले के द्वार भक्तों,
हारावाले ने है बुलाया,
बिगड़ी बनेगी सबकी,
संदेशा आज आया,
चलो हारावाले के द्वार भक्तों,
हारावाले ने है बुलाया।
 


o bhakta le chal maa ki dwar: swar-suresh_awathi//ओ भकता ले मां की द्वार:स्वर -सुरेश_अवस्थी

Next Post Previous Post