गौरी गणराज तुम्हे पहले नमन करते है

गौरी गणराज तुम्हे पहले नमन करते है

गौरी गणराज तुम्हे,
पहले नमन करते है,
पहले पूजेंगे तुमको,
पहले याद करते है।

जो भी दर पे तुम्हारे आता है,
झोली भरके खुशी से जाता है,
गाए महिमा तुम्हारी,
मिलके भजन करते है,
पहले पूजेंगे तुमको,
पहले याद करते है।

तेरी मूरत बड़ी लुभानी है,
मन मोहनी छबि सुहानी है,
तेरी सुंदर छबि का दर्शन,
सज्जन करते है,
पहले पूजेंगे तुमको,
पहले याद करते है।

दरबार निराला है तेरा जहां,
बिगड़ी बनाई जाती है,
जो भी आता द्वार तुम्हारे,
सरगम जलाई जाती है।

गौरी गणराज तुम्हे,
पहले नमन करते है,
पहले पूजेंगे तुमको,
पहले याद करते है।
 



सबसे पहले तुम्हे मनाऊ | Sabse Pehle Tumhe Manau | Lattest Ganesh Bhajan 2018 | Manish Tiwari

Next Post Previous Post