चरणों में तेरे अरदास लाया हूं

चरणों में तेरे अरदास लाया हूं

श्याम बाबा तेरे पास आया हूं,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूं,
श्याम बाबा तेरे पास आया हूं,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूं।

सच्चा है दरबार तुम्हारा,
संकट काटो श्याम हमारा,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पे,
दाता नंगे पाँव पधार,
दुख हरना मेरे दुख हारना,
तेरा गुण गाया हूं,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूं।

दीन दयाल दया के सागर,
फिर क्यूँ खाली मेरी गागर,
विनती मेरी तुम सुन लेना,
श्याम मुरारी नटवर नागर,
भर देना झोली भर देना,
यही आस लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूं।

जब फाल्गुन का मेला आये,
हमको पास बुलाना होगा,
मैं मारूंगा भर पिचकारी,
तुमको रंग लगाना होगा,
खेलूँगा होली खेलूँगा,
रंग गुलाल लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूं।

जब जब तेरी याद सताये,
श्याम सुन्दर नैनों में पाये,
सब भक्तों की यही कामना,
सारा जग सुखी हो जाये,
करदेना सुखी कर देना,
तेरा गीत गाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूं।

श्याम बाबा तेरे पास आया हूं,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूं,
श्याम बाबा तेरे पास आया हूं,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूं।
 


चरणों में अरदास - Anil Sharma | Falgun Mela Special bhajan 2022 | Charno mein Ardaas @SwarHari

Next Post Previous Post