चौथ माता से मांगू वरदान सजना तेरे लिये

चौथ माता से मांगू वरदान सजना तेरे लिये

चौथ माता से मांगू वरदान,
सजना तेरे लिये,
चौथ माता से मांगू वरदान,
सजना तेरे लिये,
सदा करू में सोलह श्रृंगार,
सजना तेरे लिये।

टिका और बिंदिया,
माथे पे सजाऊं,
भरु मांग में सिंदुर लाल,
सजना तेरे लिये,
चौथ माता से मांगू वरदान,
सजना तेरे लिये।

मंगल सूत्र ये तेरे नाम का,
हाथों में चुड़ला तेरे नाम का,
सजे हाथों में मेहँदी लाल,
ओ सजना तेरे लिये।

ऊँगली में में बिछुआ सजाऊं,
पैरों में लाल लाल महावर लगाऊं,
तेरे नाम की ओढू चुनरी लाल,
ओ सजना तेरे लिये,
चौथ माता से मांगू वरदान,
सजना तेरे लिये,
सदा करू में सोलह श्रृंगार,
सजना तेरे लिये।

जब तक ये ज़िंदगानी रहे सजना,
तब तक साथ निभाना मेरे सजना,
मेरे अँखियो में सपने हज़ार,
ओ सजना तेरे लिये,
चौथ माता से मांगू वरदान,
सजना तेरे लिये,
सदा करू में सोलह श्रृंगार,
सजना तेरे लिये।

चौथ माता से मांगू वरदान,
सजना तेरे लिये,
चौथ माता से मांगू वरदान,
सजना तेरे लिये,
सदा करू में सोलह श्रृंगार,
सजना तेरे लिये।
 


Watch चौथ माता भजन : चौथ माता से मांगू वरदान सजना तेरे लिए #chothmatabhajan Hindi bhajan songs

Next Post Previous Post