एक आँख में सूरज साधा

एक आँख में सूरज साधा

एक आँख में सूरज साधा,
एक आँख में चंद्रमा आधा
एक आँख में सूरज साधा,
एक आँख में चंद्रमा आधा,
दो आँखों में साध ली तूने,
इस जाग की मर्यादा,
ओ मेरे भोले बाबा ओ शंकर भोले बाबा,
ओ मेरे भोले बाबा ओ शंकर भोले बाबा,
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय।

कोई ना जाने इस दुनिया का,
कब तूने निर्माण किया,
हे सृष्टि कर्ता कब तूने,
जीवन का वरदान दिया,
ना कोई समझा है यह,
अब तक ना समझेगा बाबा,
ओ मेरे भोले बाबा ओ शंकर भोले बाबा
ओ मेरे भोले बाबा ओ शंकर भोले बाबा।

ओम नमः शिवाय,
हम प्राणी है खेल खिलौने तू चाहे जैसे खेले
तेरी कृपा से लगे हुए है यह जीवन के मेले
कैसे चले हम सीधे पाठ पे तू हमको बतला जा
ओ मेरे भोले बाबा ओ शंकर भोले बाबा
ओ मेरे भोले बाबा ओ शंकर भोले बाबा
ओम नमः शिवाय,
ओ मेरे भोले बाबा ओ शंकर भोले बाबा,
ओ मेरे भोले बाबा ओ शंकर भोले बाबा।




Ek Aankh Mein Suraj Sadha Ek Mein Chandrama Aadha By Anuradha Paudwal [Full Song] Shiv Gungaan
Next Post Previous Post