फागण में आये तेरे धाम

फागण में आये तेरे धाम

फागण में आये तेरे धाम,
रींगस से खाटू तक,
देखो ध्वजा लाहराये,
बाबा के प्रेमी है आये खाटूधाम,
लेकर के जायगे अब तो हम निशान,
फागण में आये तेरे धाम,
करो अब भक्तो का तुम कल्याण।

फागण में मेला लगता ऐसा तेरे धाम,
रंगों में रंग जाता है मेरा बाबा श्याम,
चंग बजायेगे रंग उड़ाएगें,
लेके निशान तेरे खाटू आएगे,
फागण में आये तेरे धाम,
करो अब भक्तो का तुम कल्याण।

फागण के मेले में सारे धूम मचाये,
साहनी भी बाबा के,
फागण की महिमा गाये,
खाटू का राजा है बाबा हमारा है,
भानु भी लेकर के निशान आया है,
फागण में आये तेरे धाम,
करो अब भक्तो का तुम कल्याण।

फागण में आये तेरे धाम,
रींगस से खाटू तक,
देखो ध्वजा लाहराये,
बाबा के प्रेमी है आये खाटूधाम,
लेकर के जायगे अब तो हम निशान,
फागण में आये तेरे धाम,
करो अब भक्तो का तुम कल्याण।
 



फागुन में आये तेरे धाम - Fagun Mein Aaye Tere Dhaam - Sakshi Sandeep Sahani @SaawariyaMusic

Next Post Previous Post