जहां होगी राम धुन वहां विराजै हनुमान

जहां होगी राम धुन वहां विराजै हनुमान

पवनपुत्र बजरंग बली का,
भक्ति भाव से कीजै ध्यान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान,
संकटमोचन जय हनुमान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान।

राम के काज करने को आतुर,
रहत सदा हनुमान,
लका जाकर सीता को ढूंढा,
ऐसे हैं हुनमान,
सिय की व्यथा राम को सुनाई,
खुद रो पड़े हुनमान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान।

हनुमत के चरणन में पड़े रहो,
जब तक ना दे आशीष,
पवनपुत्र हनुमान के समुख,
झुका दो अपना शीष,
पवनपुत्र बजरग बलि का,
कीजे रोज ध्यान
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान।

पवनपुत्र बजरंग बली का,
भक्ति भाव से कीजै ध्यान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान,
संकटमोचन जय हनुमान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान।
 


Morning Hanuman Bhajans ~ जहाँ होगी राम धुंन ,वहां विराजै हनुमान

Next Post Previous Post