जैसा यीशु वैसे हम सब बने लिरिक्स Jaisa Yeshu Vaise Hum Lyrics
जैसा यीशु वैसे हम सब बने लिरिक्स Jaisa Yeshu Vaise Hum Lyrics
जैसा यीशु वैसे हम सब बनें,उसकी रीत उसकी सोच अपनायें,
जो वह कहे हम वह करें,
उसकी पुकार को ना ठुकराये।
हालेलूय्याह।
दिल की खराई से,
हम हर दम चलें,
यीशु की शोभा,
हम में दिखाई दे,
दीनता और शुद्धता,
विश्वास और धीरज से,
यीशु के पदचिन्हों,
पर हम चलें।
हालेलूय्याह।
क्लेश भरे ये दिन,
पर यीशु है साथ,
हिम्मत न हारे,
प्यारों आगे बढ़े,
मौका ना खोए,
जो आए सामने,
पूरी लगन से सेवा हम करें।
हालेलूय्याह।