यीशु बुला रहा
यीशु बुला रहा,
तेरा नाम लेकर,
यीशु बुला रहा,
तेरा नाम लेकर,
तुझे यीशु बुला रहा।
क्या पायेगा तू,
जीत कर इस दुनियाँ को,
क्या लाभ होगा।
आत्मा को तू,
आजा यीशु के पास,
तुझे यीशु बुला रहा।
चोर आया चोरी करने,
घात हत्या करने,
यीशु आया जीवन देने।
बहुतायत का जीवन देने,
तू आजा यीशु के पास,
तुझे यीशु बुला रहा।
Yesu Bula Raha Tera Naam Le Lekar यीशु बुला रहा Hindi Christian Song
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics