जाये लंका में हनुमान, सिया से धीरे धीरे बोले, धीरे धीरे बोले माँ से, होले होले बोले, जाये लंका में हनुमान, सिया से धीरे धीरे बोले।
माँ तुम्हारी आज्ञा पाऊं, फल तोड़ तोड़ के खाऊं, मेरे भूख से निकले प्राण, सिया से धीरे धीरे बोले, जाये लंका में हनुमान, सिया से धीरे धीरे बोले।
तुम मानो बात हमारी, वहाँ राक्षस हैं अति भारी, सारे राक्षस को ऐलान, सिया से धीरे धीरे बोले, जाये लंका में हनुमान, सिया से धीरे धीरे बोले।
रहे आशीर्वाद तुम्हारा, कोई क्या कर सके हमारा, मैं राम का सेवादार, सिया से धीरे धीरे बोले, माँ से होले होले बोले, जाये लंका में हनुमान, सिया से धीरे धीरे बोले।
जाये लंका में हनुमान, सिया से धीरे धीरे बोले, धीरे धीरे बोले माँ से, होले होले बोले, जाये लंका में हनुमान, सिया से धीरे धीरे बोले।
|| जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले ||HANUMAN BHAJAN|| BY SD ||
CONTACT : +91-9810108326 SINGERS : SARLA DAHIYA, PINKY RAJ, MAMTA, NEERJA MUSIC : - DHOLAK : PINKYJI आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं