पार लगा दे बजरंगी खेवैया Paar Laga De Bajrangi Lyrics
कोई ना साथी कोई ना संगी, मेरा सब कुछ आप बजरंगी, तेरे सहारे है जीवन की नैया, पार लगा दे बजरंगी खवैया, पार लगा दे बजरंगी खवैया।
प्रेम से बोलो जय श्री राम,
प्रेम से बोलो जय हनुमान, प्रेम से बोलो जय हनुमान, प्रेम से बोलो जय श्री राम।
भक्तजनों के तुम हो प्यारे, मन्नत पूरी करते हो हमारे, रोजना लेने से तेरा नाम, बन जाते हैं बिगड़े काम, लागे ना साढ़ेसाती और ढैया, पार लगा दे बजरंगी खवैया।
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
प्रेम से बोलो जय श्री राम, प्रेम से बोलो जय हनुमान, प्रेम से बोलो जय हनुमान, प्रेम से बोलो जय श्री राम।
तेरे दर के सिवा कहाँ मैं जाऊं, तेरी भक्ति से श्रीराम को पाऊं, देखो मुस्कुरा रही सीता मैया, पार लगा दे बजरंगी खेवैया,
पार लगा दे बजरंगी खेवैया।
कोई ना साथी कोई ना संगी, मेरा सब कुछ आप बजरंगी, तेरे सहारे है जीवन की नैया, पार लगा दे बजरंगी खवैया, पार लगा दे बजरंगी खवैया।
Morning Special पार लगा दे बजरंगी - Paar Laga De Bajrangi भजन सुनने से हनुमानजी की कृपा सदैव बनी रहे
प्रातःकाल सुने हनुमान जी का सबसे मधुर भक्ति भजनमेरे वीर बाली बलवंत - Mere Vir Bali Balwanta Bhajan With Lyrics सुबह सुबह इस मधुर भजन को सुनने से हनुमान जी प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं व परिवार की सभी परेशानियाँ व संकट से रक्षा होती है |
Song - Paar laga de Bajrangi Singer - Nitin Shukla Lyrics - B k Singh Music - Milind Bordeआपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं