कलयुग में फिर से आजा डमरू बजाने

कलयुग में फिर से आजा डमरू बजाने

मंगलम भगवान शम्भू,
मंगलम वृषवध्वज,
मंगलम पार्वतीनाथ,
मंगलायतनोहरि।

कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,
दुख दर्द सब मिटा जा,
डमरू बजाने वाले,
भोलेनाथ शम्भू।

विष पीके तुमने बाबा,
संसार को बचाया,
भैरव के रूप में भी,
महाकाल बन के आया,
दानव को फिर मिटा जा,
तांडव रचाने वाले,
भोलेनाथ शम्भू।

दानव देव ऋषियों ने,
सबने है तुम्हे ध्याया,
संतो के लिए बाबा,
सातों धाम रचाया,
भक्तो को फिर जगा जा,
उज्जैन वाले बाबा,
भोलेनाथ शम्भू।

कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,
दुख दर्द सब मिटा जा,
डमरू बजाने वाले।
 



कलयुग में फिर से आजा डमरू बजाने वाले भोलेनाथ........भजन गायक,,,,,,,,RITURAJ MAHARAJ

 

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post