साथ देना मेरा हर बार सांवरे भजन

साथ देना मेरा हर बार सांवरे भजन

साथ देना मेरा  हर बार सांवरे
मैंने माना तुम्हे अपना यार सांवरे
साथ देना मेरा...........

मैंने दुनिया को ठुकरा दिया है
नाम जब से तेरा ले लिया है
मेरे श्याम सांवरे मेरे श्याम धणी
मुझको हर पल मिले तेरा प्यार सांवरे
मैंने माना तुम्हे अपना यार सांवरे
साथ देना मेरा...........

श्याम तुमको है अपना बनाया
छवि तेरी को दिल में बसाया
मेरे श्याम सांवरे मेरे श्याम धणी
अब नैया लगाओ मेरी पार सांवरे
मैंने माना तुम्हे अपना यार सांवरे
साथ देना मेरा...........

दिल ये लगता नहीं है कहीं पे
आसमा में भी तू है ज़मी पे
मेरे श्याम सांवरे मेरे श्याम धणी
इक नज़र तो मुझे भी निहार सांवरे
मैंने माना तुम्हे अपना यार सांवरे
साथ देना मेरा..........

Mera Yaar Sanwra | मेरा यार सांवरा | Krishna Bhajan | Vinit Rajvanshi |साथ देना मेरा हर बार सांवरे

Song: Mera Yaar Sanwra
Singer: Vinit Rajvanshi - 9896297017
Music: Rahul Riyaz - 9255416769
Mixing: Natraj Studio, Rohtak
Lyricist: Vinit Rajvanshi
Video: S&V Creations- 8582969768
Producer: Amar Jeet Rajvanshi
Category: Hindi Devotional (Krishna Bhajan)

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post