कान्हा तेरी शरण में आकर रो दिए

कान्हा तेरी शरण में आकर रो दिए Kanha Teri Sharan

ना जानूँ  में आरती बंधन,
ना जानूँ पूजा की रीत,
जानूँ तो बस इतना ही जानू,
मेरे श्याम की बंसी,
और राधा की प्रीत।
 
कान्हा तेरी शरण में आकर रो दिए,
अपनी व्यथा तुझको सुनाकर रो दिए,
कान्हा तेरी शरण में आकर रो दिए,
कान्हा तेरी शरण में आकर रो दिए।

ज़िन्दगी ने कर दिया जब भी उदास,
आ गये घबरा के हम तेरे ही पास ,
तेरे ही दर पे सर झुकाकर रो दिए,
कान्हा तेरी शरण में आकर रो दिए।

शाम जब आँसू बहाती आ गई,
शाम जब आँसू बहाती आ गई,
तेरे बिना ग़म की उदासी छा गई,
मन में श्रद्धा के दीप जलाकर रो दिए,
कान्हा तेरी शरण में आकर रो दिए।

ग़म जुदाई का सहा जाता नहीं,
तुझको न देखु तो अब रहा जाता नहीं,
भक्ति में जीवन अपना बिताकर रो दिए,
अपनी व्यथा तुझको सुनाकर रो दिए,
कान्हा तेरी शरण में आकर रो दिए।

कान्हा तेरी शरण में आकर रो दिए,
अपनी व्यथा तुझको सुनाकर रो दिए,
कान्हा तेरी शरण में आकर रो दिए,
कान्हा तेरी शरण में आकर रो दिए।
 


Kanha Teri Sharan Mein | Latest Krishna Bhajan | Aman Lekhadia | Shyam Kunj | Radha Krishna Song


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post