कर कृपा तेरे दर आऊंगा

कर कृपा तेरे दर आऊंगा

कर कृपा तेरे दर आऊंगा,
मैं भी तेरा दर्शन पाऊंगा,
कर कृपा तेरे दर आऊंगा,
मैं भी तेरा दर्शन पाऊंगा,
कर कृपा तेरे दर आऊंगा।

एक नजर कृपा की कर दो,
झोली माँ खुशियों से भर दो,
तेरे चुनरी चढ़ाऊंगा,
कर कृपा तेरे दर आऊंगा,
मैं भी तेरा दर्शन पाऊंगा,
कर कृपा तेरे दर आऊंगा।

जो भी तेरे दर चल आये,
बिना मांगे सब तुझसे पाये,
मैं भी खाली हाथ ना जाऊंगा,
कर कृपा तेरे दर आऊंगा,
मैं भी तेरा दर्शन पाऊंगा,
कर कृपा तेरे दर आऊंगा।

अपने घर तेरी ज्योत जगाऊँ,
भक्तों के संग चौकी कराऊँ,
संजीव के संग में गाऊँगा,
कर कृपा तेरे दर आऊंगा,
मैं भी तेरा दर्शन पाऊंगा,
कर कृपा तेरे दर आऊंगा।

कर कृपा तेरे दर आऊंगा,
मैं भी तेरा दर्शन पाऊंगा,
कर कृपा तेरे दर आऊंगा,
मैं भी तेरा दर्शन पाऊंगा,
कर कृपा तेरे दर आऊंगा।
 


कर कृपा तेरे दर आऊँगा | Kar Kripa Tere Dar Aaunga | दुनिया दीवानी है इस भजन की | Mata Ke Bhajan

Next Post Previous Post