काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

 
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे लिरिक्स Kau Din Pale Sua Ud Jayenge Lyrics

इन बेटेन पै गर्व ना करियो,
काऊ दिन बेटा बहू के हो जायेंगे,
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे,
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे।

इन बहुअन पै गर्व ना करियो,
काऊ दिन बहुयें पड़ोसन हो जायेंगी,
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे,
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे।

इन बेटीन पै गर्व ना करियो,
काऊ दिन आवें जमाई ले जायेंगे,
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे,
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे।

इस काया पै गर्व ना करियो,
काऊ दिन काया,
माटी में मिल जायेगी,
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे,
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे।

इस माया पै गर्व ना करियो,
काऊ दिन आवें चोर ले जायेंगे,
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे,
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे।

काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे,
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे,
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे,
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे।
 

काऊ दिन पाले सुआ उड़ जाएँगे.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post