हलवे का प्रसाद बनाया, मैया रानी का, ये ले सूजी ये ले, मीठा लोटा पानी का, हलवे का प्रसाद बनाया, मैया रानी का।
हवले चने का भोग बनाया, सबसे पहले माँ को जिमाया, मैं चरणों का दास, मेरी मैया रानी का, हलवे का प्रसाद बनाया, मैया रानी का।
मैया बिन कुछ नही मेरे धोरे, मैया रहवे सदा मेरे ओरे धोरे, मैं सू सच्चा सेवक, उस लाड लडाणी का, हलवे का प्रसाद बनाया, मैया रानी का।
मैया रानी मेरे घर आई, देसी घी का करू कढाई, सुन लुंगी बोल, उसकी मीठी वाणी का, हलवे का प्रसाद बनाया, मैया रानी का।
भक्त मण्डली भजन में आवे, गा गा के नै माँ नै रिझावे, तीन लोक ने लिया सहारा, मैया रानी का, हलवे का प्रसाद बनाया, मैया रानी का।
हलवे का प्रसाद बनाया, मैया रानी का, ये ले सूजी ये ले, मीठा लोटा पानी का, हलवे का प्रसाद बनाया, मैया रानी का।
नवरात्रि भजन | हलवे का प्रसाद बनाया मैया रानी का | Mata Bhajan | Navratri Bhajan | Sheela Kalson
Song Info :- Title ▹Halwe Ka Prasad Banaya Maiya Rani Ka Artist ▹Vedu Singer ▹ Sheela Kalson Music ▹ Pardeep Panchal Lyrics & Composer ▹ Traditional Editing ▹KV Sain Cameraman ▹Gulshan Bawa