खालीपन से मुझे तूने उबारा है
खालीपन से मुझे तूने उबारा है
खालीपन से मुझे,तूने उबारा है,
तेरे प्रेम को याद कर,
गाऊं आभार से।
तू मुझसे प्रेम करे,
इस काबिल मैं नहीं,
तू मुझको याद करे,
ऐसी बिसात नहीं।
चिंता के वक्त में,
आश्वासन तू बना,
व्याकुलता के दिनों,
आश्रय तुझसे मिला।
पीढ़ी दर पीढ़ी,
तू वफादार है,
लफ़्ज़ पड़ जायें कम,
प्रेम अपार है।
Khalipan Se | खालीपन से | Hindi Christian Song | Filadelfia Music